पत्रकार पर फर्जी मुकदमा दर्ज करना थानाध्यक्ष को पडा महंगा, मानवाधिकार आयोग ने लिया एक्शन

भदोही,  प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के बगल चौथा स्तम्भ भी सुरक्षित नहीं हैं । पुलिस प्रशासन सरकार के सारे नियम- कानून की खिल्ली उडा रहे हैं। जब पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा।

पत्रकार दिनेश यादव के खिलाफ जनपद के सुरियावा थाना क्षेत्र मे फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया। सूत्रों के अनुसार,  सुरियावा क्षेत्र के ग्राम-सनाथपट्टी के रामचंद्र यादव।(एडवोकेट )पुत्र रामनाथ,शीतला प्रसाद यादव पुत्र कुलकुल ,कन्हैया लाल यादव पुत्र ईन्द्रमणि आदि आराजी संख्या 30व 31स्थित ग्राम-सनाथपट्टी, थाना-सुरियावा,  भदोही द्वारा न्यायालय सिविल जज जू o डी o भदोही ज्ञानपुर के यहां मुकदमा नंबर 895/2016 दाखिल किया है जो विचाराधीन है।

लेकिन अमरनाथ पुत्र शिवसरन , निर्मला देवी पत्नी गमई काफी पैसे वाले, दबंग व राजनैतिक किस्म के प्रभावशाली ब्यक्ति हैं। उन्होने पूर्व थानाध्यक्ष संजय राय को अपने पक्ष मे करके न्यायालय मे विचाराधीन स्थान पर  निर्माण कार्य शुरु करा दिया था। इस मामले को पत्रकार दिनेश यादव ने प्रमुखता से उठाया था। इस संबंध मे खबरें प्रकाशित की। मामले से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुये थे। जिससे नाराज होकर थानाध्यक्ष संजय राय ने 107,116,151,323,504,506,325 धारा मे पत्रकार के विरूध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कर दिया।  थानाध्यक्ष की इस तरह की हिटलर शाही को देखते हुए पूरे पत्रकार संघ मे रोष ब्याप्त हो गया।  भदोही के अधिवक्ता संघ द्वारा भी थानाध्यक्ष को  हटाने की मांग की गई।

पत्रकार दिनेश यादव ने अपने खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित मामले को मानवाधिकार आयोग लखनऊ, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर -प्रदेश आदि जगहों पर शिकायत पत्र देकर उठाया। मामले की गंभीरता को संज्ञांन मे लेते हुए मानवाधिकार आयोग लखनऊ ने पूर्व थानाध्यक्ष संजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिस पर थानाध्यक्ष के खिलाफ संख्या -6846(66) 2018-19 पर केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर-प्रदेश ने पुलिस अधीक्षक भदोही को भी तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दियें है।

यूपी-आइएएस अफसरों के हुये ट्रांसफर, गोरखपुर सहित कई कमिशनर और जिलाधिकारी बदले

आमरण अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल अब नही पियेंगे पानी भी, डाक्टरों ने बताया खतरनाक

Related Articles

Back to top button