Breaking News

लखनऊ में मां बेटी आत्मदाह मामले में मानवाधिकार आयोग ने सरकार को दिया नोटिस

लखनऊ , लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास करने वाली अमेठी की मां बेटी के मामले को संज्ञान में लेते हुये मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस घटना में मां की मृत्यु हो गयी थी।

लोकभवन के सामने पिछली 17 जुलाई को अमेठी के जामो क्षेत्र की निवासी मां बेटी ने जमीन के विवाद में दंबगों द्वारा पीटे जाने और पुलिस प्रशासन के सुनवाई नहीं करने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह का प्रयास किया था। इस घटना में 90 फीसदी तक झुलस गयी सोफिया की सिविल अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी जबकि 15 फीसद जली बेटी का इलाज किया जा रहा है। इस सिलसिले में मीडिया रिपोर्टस पर स्वत: संज्ञान लेते हुये आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया।

आयोग ने मामले की विस्तृत रिपोर्ट चार सप्ताह के भीतर देने को कहा है जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने की वजह समेत कई बिंदुओं को शामिल किया गया है। रिपोर्ट में झुलसी महिला के स्वास्थ्य की स्थिति भी बताने को कहा गया है।