लखनऊ, बीजेपी के पूर्व एमएलसी समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन थाम लिया है। मुरादनगर में हुई बसपा की मंडलस्तरीय बैठक में पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप समेत भाजपा के 112 कार्यकर्ता बसपा में शामिल हो गए।
भाजपा की गाजियाबाद इकाई को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पूर्व एमएलसी समेत कश्यप समाज के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के साथ छोड़ बसपा का दामन थाम लिया। भाजपा छोड़ बसपा में शामिल पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप भाजपा नेता और पूर्व सांसद नरेंद्र कश्यप के करीबी माने जाते हैं।
इस मौके पर, सुरेश कश्यप ने कहा कि, बहुजन समाज पार्टी से जुड़ने वाले अधिकतर कार्यकर्ता कश्यप समाज हैं। इन लोगों का कहना है कि , उन्हें भाजपा में मान-सम्मान नहीं मिला, इसलिए वह वापस बसपा में शामिल हो रहे हैं। यह लोग पहले बसपा के ही कार्यकर्ता थे। बीएसपी के पश्चिमी प्रभारी शमसुद्दीन राईन की मौजूदगी में पवन कश्यप, भोला कश्यप, रवि कश्यप, राजकुमार कश्यप समेत 112 लोग शामिल हुए।