पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम करीब चार बजे पाली क्षेत्र के सराय राघव और सिंगापुर गांव के बीच खेतों में आग लगने से सैंकडों बीघा गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाडियों के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर अपने निजी संसाधनों की दम पर खेतों में ट्रैक्टर से जुताई आदि कर आग पर काबू पा लिया था ।
आग लगने से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई की जा रही है।