लखनऊ , दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पर प्रभावी नियंत्रण के तमाम प्रयासों को धता बता रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 के 762 नये मामले सामने आये जबकि 19 लोगों की जानलेवा वायरस से मौत हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में नोएडा में कोविड-19 के 136 मरीज पाये गये वहीं गाजियाबाद में नये मरीजों की संख्या 89 थी। नोएडा 887 सक्रिय मरीजों के साथ राज्य में अव्वल बना हुआ है। यहां कोरोना संक्रमण से 20 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है। जिले में अब तक पहले से भर्ती 1039 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।
गाजियाबाद में एक्टिव केस 648 है हालांकि यहां अब तक कोरोना से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है। लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 383 हो गयी है वहीं मेरठ में कोरोना के 45 नये मरीज मिले हैं।
आगरा ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण किया है और अब यहां के अस्पतालों में सिर्फ 116 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में सर्वाधिक 86 संक्रमितों की मौतें इसी शहर में हुयी है जबकि मेरठ में अब तक 79 लोगों की जान कोरोना के कारण हो चुकी है। कानपुर में 44 मरीजों को जानलेवा वायरस के कारण जान से हाथ धोना पडा है।
राज्य में अब तक 13 हजार 583 लोग उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किये जा चुके है। पिछले 24 घंटों में 464 मरीजों की अस्पताल से सुखद छुट्टी हुयी। राज्य में अब तक कोरोना से 630 लोगों की जान जा चुकी है और अब समूचे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6730 है।