यूपी के इस शहर मे विदेशों से आये सैकड़ों लोग लापता, तलाश जारी
April 6, 2020
लखनऊ, विदेशों से यूपी के एक शहर मे आये 131 लोग लापता हो गयें हैं।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशों से नोएडा आये 131 लोग लापता
हैं, जिनका अबतक पता नहीं चल पाया है ।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तमाम प्रयासों के बाद भी उनका पता नहीं लगा सके हैं और उनकी तलाश
जारी है।
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुऐ उनकी जांच की जानी भी आवश्यक है।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिला नोएडा में विदेश से अभी तक 1757 लोग लौटे हैं।
इनमें से 1626 लोगों को तो स्वास्थ्य विभाग ने ट्रैक कर लिया है लेकिन 131 अब भी लापता हैं।
इनका पता स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगाया जा रहा है, उनकी तलाश जारी है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार गौतमबुध नगर में कोरोना के पॉज़िटिव मरीजो की संख्या 58 पहुंच चुकी है जिनमे से 8 लोग ठीक
होकर लौट चुके है। जिले में 1129 मरीजों को अभी सर्विलान्स पर रखा गया है। 1020 लोगो का सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए है।
जिसमे से 632 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 336 लोगो की रिपोर्ट का इंतजार चल रहा है।
Hundreds of people from foreign countries missing in this city of UP search continues 2020-04-06