Breaking News

हुरिहारों ने गोपियों के साथ मथुरा मे जमकर खेली लट्ठमार होली

मथुरा, हुरिहारों ने गोपियों के साथ जमकर होली खेली ।

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद भी राधारानी की नगरी बरसाना में गोप गोपियों के जोश को कम न कर सकी और हुरिहारों ने गोपियों के साथ जमकर होली खेली ।

बारिश की परवाह किये बगैर रंगीली गली में आज गायन , वादन और नृत्य की त्रिवेणी की चरम परिणति पर जब लठामार होली शुरू हुई तो वातावरण तालियों की गडगड़ाहट से गूंज उठा।

जिलाधिकारी सर्वज्ञ रार्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि होली को देखते हुए सुरक्षा के पहले से ही चाक-चौबंद इंतजाम किए गये हैं।

आज शाम तेल से चमचमाती लाठियां लिए ,नये लहंगा और फरिया से सजी गोपिकाओं ने हुरिहारों पर लाठियों से प्रहार उस समय करना शुरु कर दिया जब कि नगाड़े की ताल पर रसिया गायन ’’फाग खेलन बरसाने आए हैं नटवर नन्द किशोर’’ के मध्य हुरिहारों ने गोपिकाओं पर रंग डालकर न/न केवल उनके नये वस़्त्र बिगाड़ना शुरू कर दिया बल्कि उन्हें एक प्रकार से चिढ़ाना शुरू कर दिया । रंगीली गली का मनोहारी दृश्य देखकर दर्शक खुशी से झूम रहे थे। बहुत से दर्शकों के लिए भी महिलाओं द्वारा पुरूषों की लाठियों से पिटाई करने का अनुभव जीवन का पहला अनुभव था।