
शाहजहांपुर , शाहजहांपुर जिले के कलान इलाके में रविवार को मकान गिरने से मलबे में दबकर एक दम्पति की मौत हो गई।
उप जिलाधिकारी रमेश बाबू ने बताया कि कलान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरौली गांव में रहने वाले कल्लू के मकान का लेंटर अचानक ढह गया। उसके मलबे में दबकर वह खुद, उसकी पत्नी मार्गश्री तथा उनके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला। मगर कुछ ही देर में मार्गश्री (45) की मौत हो गईl
उप जिला अधिकारी ने बताया कि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में कल्लू (50) की भी मौत हो गई। उसके बच्चे आकाश, शिखा और अर्पित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।