Breaking News

हैदराबाद ने बेंगलुरु को 120 पर रोका

शारजाह, सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 120 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का सही फैसला किया। संदीप शर्मा ने 20 रन पर दो विकेट, जैसन होल्डर ने 27 रन पर दो विकेट, टी नटराजन ने चार ओवर में मात्र 11 रन पर एक विकेट, शाहबाज नदीम ने 35 रन पर एक विकेट और राशिद खान ने 24 रन पर एक विकेट लेकर बेंगलुरु को मुकाबले में टिकने नहीं दिया।

बेंगलुरु की तरफ से सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने 31 गेंदों में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाये। एबी डिविलियर्स ने 24 गेंदों पर 24 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। वाशिंगटन सुंदर ने 18 गेंदों पर 21 रन में दो चौके लगाए। गुरकीरत सिंह मान ने 15 रन बनाने के लिए 24 गेंदें खेलीं।

कप्तान विराट कोहली ने निराश किया और सात गेंदों में सात रन बना सके। संदीप ने विराट को आउट किया। शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त पडिकल ने आठ गेंदों में मात्र रन बनाये। क्रिस मौरिस तीन और इसुरु उदाना खाता खोले बिना आउट हुए। बेंगलुरु के स्कोर में 11 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा।

फिलिप और डिविलियर्स ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की जिसके बाद बेंगलुरु ने 43 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। हैदराबाद के गेंदबाजों ने बेंगलुरु के बल्लेबाजों को 20 ओवर तक नियंत्रण में रखा।