दिल्ली के ताज पैलेस में होगा ह्युंडई इंडिया कॉउचर वीक 2024 शानदार आयोजन

नई दिल्ली, ह्युंडई इंडिया कॉउचर वीक 24-31 जुलाई 2024 के बीच नई दिल्ली के ताज पैलेस में शानदार फैशन इवेंट के साथ वापसी कर रहा है। फैशन डिज़ाइन काउन्सिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) और ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने 31 जुलाई को शो के समापन की घोषणा की है, जो जानी-मानी डिज़ाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के एक्सक्लुज़िव प्रदर्शन के साथ दर्शकों को यादगार अनुभव प्रदान करेगा। एक सप्ताह तक चलने वाला यह आयोजन आधुनिक फैशन, भव्यता और रचनात्मकता को मंच पर लेकर आएगा। फैशन डिजाइन काउन्सिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) और ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने इस सालाना आयोजन के लिए लगातार दूसरे साल साझेदारी की है।

इंडिया कॉउचर वीक के 17वें संस्करण में 14 भारतीय डिज़ाइनर- आबु जानी संदीप खोसला, अमित अग्रवाल, डॉली जे, फाल्गुनी शेन पीकॉक, गौरव गुप्ता कॉउचर, जयंती रेड्डी, जेजे वलाया, कुनाल रावल, राहुल मिश्रा, रिमझिम दादू, रोज़रूम बाय ईश जजोडिया, सिद्धार्थ टाइटलर, सुनीत वर्मा और तरूण टहलियानी- सितारों से सजे रनवे पर अपने शानदार कलेक्शन को पेश करेंगे।

श्री तरूण गर्ग, सीओओ, ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने इस अवसर पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘एफडीसीआई के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। ह्युंडई मोटर कंपनी के ‘मानवता की प्रगति’ के दृष्टिकोण के साथ हम अपने उपभोक्ताओं को अनूठा और आधुनिक अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। फाल्गुनी शेन पीकॉक के साथ साझेदारी में आईसीडब्ल्यू 2024 के लिए आयोनिक 5 का अनावरण भारत की सांस्कृतिक धरोहर और कारीगरी को समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ह्युंडई इंडिया कॉउचर वीक में रचनात्मकता और फैशन के संयोजन का अनुभव पाने के लिए हमारे साथ जुड़ें।’’

सुनील सेठी, चेयरमैन, एफडीसीआई ने कहा, ‘‘इंडिया कॉउचर वीक के एक और संस्करण के लिए ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह साझेदारी रचनात्मकता और इनोवेशन की रोमांचक यात्रा है। इस साल का आयोजन और भी भव्य होने वाला है, जहां फाल्गुनी शेन पीकॉक हमारे क्लोज़िंग शो के डिज़ाइनर होंगे। ताज पैलेस में ह्युंडई इंडिया कॉउचर वीक 2024 शानदार आयोजन होगा।’’

फाल्गुनी शेन पीकॉक ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमें ह्युंडई इंडिया काउचर वीक 2024 में अपने कलेक्शन को प्रस्तुत करने का मौका मिल रहा है। भारत की समृद्ध धरोहर और पौराणिक कथाओं से प्रेरित हमारा कलेक्शन लक्ज़री सिल्क एवं खूबसूरत प्रिंन्ट्स के साथ भारत की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाता है। स्वदेश के साथ साझेदारी में हम हाथ से बने फैब्रिक का इस्तेमाल कर अपने कलेक्शन में परम्परा और आधुनिकता का संयोजन लेकर आए हैं। हम संस्कृति से समृद्ध परिधानों को आपके समक्ष लाने के लिए बेहद उत्सुक हैं।’

रिपोर्टर-आभा यादव

Related Articles

Back to top button