हुंडई ने लाँच की नयी कार ऑरा, कीमत जानकर हो जायेंगे खुश

नयी दिल्ली ,  यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नयी कार ऑरा को भारतीय बाजार में लाँच करने की घोषणा की है जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5,99900 रुपये है।

कंपनी ने आज जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि बीएस 6 मानकों पर आधारित इस कार को युवा महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुये डिजाइन किया गया है और यह कार पावरट्रेन विकल्पों और प्रीमियम केबिन डिजाइन के साथ सेडान श्रेणी को नये आयाम देगी।

उसने कहा कि इस श्रेणी के कार में पहली बार 14 नये फीचर दिये गये है। इसमें कप्पा बीएस 6 एक लीटर टी. जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल तथा 1.2 लीटर नया डीजल ईकोटॉर्क इंजन है। कंपनी ने इस कार के तीन संस्करण उतारे हैं जिसमें पेट्रोल, डीजल और सीएनजी शामिल है।

कंपनी ने कहा कि एक देश एक कीमत की अवधारणा के तहत इस कार की पूरे देश में एक ही एक्स शोरूम कीमत रखी गयी है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन कार की शुरूआती कीमत 579900 रुपये से लेकर 785900 रुपये तक है। इसमें सीएनजी की कीमत 728900 रुपये है। 1.2 लीटर डीजल कार की शुरूआती कीमत 773800 रुपये है।

Related Articles

Back to top button