मैं आगे भी प्रियंका के साथ काम करने की चाहत रखता हूं : राजकुमार राव

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है।

राजकुमार राव ने प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘द वाइट टाइगर’ में काम किया है। राजकुमार राव ने बताया है कि प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा और सेट पर वह किस तरह का व्यवहार अपने को-स्टार से रखती थीं। राजकुमार राव ने कहा, “ प्रियंका अद्भुत हैं, वह बेहद कूल हैं और एक ऐसी ग्लोबल स्टार जिन्होंने यह महसूस नहीं होने दिया कि हमारे सेट पर वह सबसे बड़ी स्टार हैं।”

राजकुमार राव ने कहा, “मैं हमेशा सेप्रियंका के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। बड़े ऐक्टर्स के साथ काम करने में मजा आता है क्योंकि यह आपके परफॉर्मेंस को और बढ़ाता है और प्रियंका ने मेरे साथ ऐसा ही किया है। यहां तक कि उन्होंने मेरे सीन को लेकर भी मदद की है। मैं आगे भी उनके साथ काम करने की चाहत रखता हूं और उम्मीद है कि जल्द ही यह पूरा होगा।”

Related Articles

Back to top button