चार आईएएस अधिकारियों का तबादला, दो को अतिरिक्त प्रभार
October 21, 2019
रांची, झारखंड सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुये आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला कर दिया वहीं दो को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी है।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की यहां जारी अधिसूना के अनुसारए सिमडेगा जिले की उपायुक्त विप्रा भाल को निबंधक महानिरीक्षक के पद पर तबादला कर दिया गया है। श्रीमती भाल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ निदेशक, भू.अर्जन, भू.अभिलेख एवं परिमाप के अतरिक्त प्रभार में भी रहेंगी।
वहीं, झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक मृत्युंजय कुमार बरणवाल को सिमडेगा जिले का उपायुक्त बनाया गया है। साहेबगंज के उपायुक्त राजीव रंजन को नगरीय प्रशासनए रांची के निदेशक पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा उन्हें झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के परियोजना निदेशक पद की अतिरिक्त जिम्मेवारी भी सौंपी गई है।
वहीं,निबंधक महानिरीक्षक वरुण रंजन को साहेबगंज के उपायुक्त के पद पर तबादला किया गया है। इसी तरह श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के महानिदेशक एल0 खियांग्ते को अपने कार्यों के साथ ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव तथा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं, खेलकूदए झारखंड के निदेशक अनिल कमार सिंह को अपने कार्यों के साथ राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ;रिम्स, रांची के अपर निदेशक ;प्रशासन की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है।