वाराणसी, कानपुर नगर, आगरा व उन्नाव के डीएम सहित, कई आईएएस अफसरों के तबादले
June 23, 2018
लखनऊ, योगी सरकार ने वाराणसी, कानपुर नगर, आगरा व उन्नाव के डीएम सहित कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भी जिलाधिकारी बदल दिये गयें हैं।
कानपुर के जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह को वाराणसी जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है। जबकि, विजय विश्वास पन्त को कानपुर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है वो अभी तक विशेष सचिव स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना के पद पर कार्यरत थे।योगेश्वर राम मिश्र को विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है वो अभी तक वाराणसी के जिलाधिकारी थे।
रवि कुमार एनजी को आगरा जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है वो अभी तक उन्नाव के जिलाधिकारी पद पर थे। देवेंद्र कुमार पांडेय जो कि निदेशक उत्तर प्रदेश सूडा लखनऊ का कार्यभार संभाल रहे थे उन्हें उन्नाव के जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी आगरा रहे गौरव दयाल को विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, प्रबंध निदेशक, राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है।
अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति विभाग, के पद पर भेजा गया है। वो अभी तक विशेष सचिव पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य परियोजना निदेशक वर्ल्ड बैंक टूरिज्म लखनऊ के पद पर तैनात थे।