भोपाल, मध्यप्रदेश सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संदीप यादव को उज्जैन संभाग आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किया है। श्री यादव समेत आठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब तक कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक सह मंडी आयुक्त, मध्यप्रदेश संदीप यादव को उज्जैन संभाग आयुक्त के पद का जिम्मा सौंपा गया है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख को आयुष विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा कोष एवं लेखा आयुक्त मुकेश चंद्र गुप्ता को तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
सहकारी संस्थाओं के आयुक्त सह पंजीयक डॉ एम के अग्रवाल को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव बनाया गया है। शहडोल संभाग आयुक्त नरेश पाल कुमार को सहकारी संस्थाओं के आयुक्त सह पंजीयक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त लोकेश कुमार जाटव को कोष एवं लेखा आयुक्त बनाया गया है। मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक श्रीमती प्रियंका दास को कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। कौशल विकास विभाग के संचालक धनराजू एस को राज्य शिक्षा केंद्र में संचालक बनाया गया है।