यूपी में आईएएस अफसरों के तबादले, कई डीएम व कमिश्नर बदले

लखनऊ,  यूपी में बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। जिसमें कई जिले के डीएम व कमिश्नर बदल दिये गयें हैं।

आईएएस राजकमल यादव को डीएम बागपत और मनीष कुमार वर्मा को डीएम जौनपुर बनाया गया है। वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और डॉक्टर काजल को  विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है। श्रीमती शकुंतला गौतम जिलाधकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया है।

आईएएस योगेश्वर राम मिश्रा को कमिश्नर विंध्याचल मंडल , गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ़ और अमित कुमार गुप्ता कमिश्नर आगरा बनाए गए हैं।दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम के पद से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा का चार्ज दिया गया है।

वहीं आईएएस अनिल कुमार तृतीय को जल निगम , प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है । जबकि गौरी शंकर प्रियदर्शी को सचिव चिकित्सा शिक्षा, संजय कुमार सचिव वित्त विभाग, विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास  बनाए गए हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button