36 हजार करोड़ के घोटाले मे, इस आईएएस अफसर को मिली अग्रिम जमानत
April 30, 2019
नई दिल्ली, 36 हजार करोड़ रूपए के घोटाले मे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने बहुचर्चित नान (नागरिक आपूर्ति निगम) घोटाले में आरोपी बनाये गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनिल टुटेजा को अग्रिम जमानत दे दी है।
नान के तात्कालीन एमडी अनिल टुटेजा ने मामले में पूरक चालान पेश किये जाने पर न्यायालय में जमानत की अर्जी दाखिल की थी। अनिल टुटेजा के वकील पीयूष भाटिया ने बताया, ‘‘नान मामले में 12 फरवरी 2015 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने राज्य में नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के 28 ठिकानों पर छापामार कार्यवाही कर करोड़ों रुपए बरामद किए थे।
इस मामले में दो आईएएस अफसर समेत 18 अधिकारियों-कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया था। कई अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार भी किए गए थे। इसी मामले में वर्ष 2016 में केंद्र की ओर से टुटेजा के खिलाफ अभियोजन की अनुमति दी गई थी।’’अधिवक्ता ने बताया कि उच्च न्यायालय में सोमवार को जस्टिस आर पी शर्मा की एकल पीठ ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अनिल टुटेजा की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर करते हुए उन्हें जमानत दे दी। राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस के मुताबिक यह लगभग 36 हजार करोड़ रूपए का घोटाला है जिसमें कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।