यूपी में हुए बंपर आईएएस-पीसीएस अफसरों के तबादले,देखे लिस्ट…
September 13, 2019
नई दिल्ली, प्रदेश सरकार ने आठ आईएएस व छह पीसीएस अफसरों को नई तैनाती दी है। इनमें तीन आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है जबकि तीन पीसीएस अफसरों को डिप्टी कलेक्टर केपद पर पहली पोस्टिंग मिली है। इसके अलावा दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आईएएस अधिकारी व कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव अस्मिता लाल को मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद, विशेष सचिव आयुष आलोक यादव को सीडीओ मुजफ्फरनगर, अपर प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन थमीम असंरिया ए. को मुख्य विकास अधिकारी फतेहपुर बनाया गया है। राजकमल यादव अब विशेष सचिव आयुष, आकाशदीप विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन, अवनीश कुमार शर्मा को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम लखनऊ, जसजीत कौर को अप प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को विशेष सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन के पद पर तैनाती दी गई है।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश सिंह को शासन में विशेष सचिव श्रम और महेंद्र कुमार मिश्र को युवा कल्याण निदेशालय में संयुक्त निदेशक बनाया गया है। तीन नए डिप्टी कलेक्टरों को मिली तैनाती, एक का जिला बदला शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग से चयनित तीन पीसीएस अधिकारियों को नियुक्ति देते हुए जिलों में तैनाती भी कर दी है। पूर्व में नियुक्त एक अधिकारी के तैनाती आदेश में बदलाव किया गया है।
गाजीपुर के आशुतोष कुमार राय को मऊ, देवरिया के अविनाश त्रिपाठी को सहारनपुर व अंबेडकरनगर के संजीव कुमार उपाध्याय को देवरिया में उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोग से चयनित डिप्टी कलेक्टर अंशिका दीक्षित को 20 अगस्त को कानपुर नगर में तैनाती दी गई थी। अब उनके तैनाती आदेश में बदलाव करते हुए कानपुर देहात कर दिया गया है।