नयी दिल्ली, भारतीय-नेपाल और भारत-भूटान सीमा की रक्षा करने वाले सहस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के करीब 1,800 गैर युद्धक कर्मियों को एक महीने के भीतर गुप्तचर ब्यूरो में भेजा जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश की सीमाओं पर गुप्तचर ब्यूरो की उपस्थिति को बढ़ाने की केंद्र की योजना को मजबूती प्रदान करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
एसएसबी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने कहा कि प्रशिक्षित पुरुष और महिलाओं का उपयोग केंद्रीय गुप्तर के कार्यों में करने का प्रस्ताव कई वर्षों बाद अमल में आया है और ‘सिविल विंग’ के कर्मियों को गुप्तचर ब्यूरो की कमान में ‘खुफिया जानकारी’ जमा करने के लिए तैनात किया जाएगा। अक्टूबर में खबर दी थी कि इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश दिए हैं।