आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग जारी, देखिये भारत किस पायदान पर ?

दुबई, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शुक्रवार को जारी ताजा वनडे टीम रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे तथा विश्व चैंपियन इंग्लैंड पहले पायदान पर है।

ताजा रैंकिंग के अनुसार इंग्लैंड 127 अंकों के साथ पहले, भारत 119 अंकों के साथ दूसरे, विश्वकप की उपविजेता न्यूजीलैंड 116 अंकों के साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका 108 अंकों के साथ चौथे और टेस्ट तथा टी-20 में नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया 107 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

भारतीय टीम ने इस वर्ष फरवरी में न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज 0-3 से गंवायी थी। हालांकि इसके बाद उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज का पहला मैच वर्षा से धुल गया था जबकि शेष दो मैच स्थगित कर दिए गए थे।

Related Articles

Back to top button