नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से मैच के दौरान सभी बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनने अनिवार्य करने की गुजारिश की है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के हालिया एक मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के विजय शंकर के हेलमेट पर किंग्स इलेवन पंजाब के क्षेत्ररक्षक निकोलस पूरन की थ्रो सीधे आकर लगी थी जिसके बाद वह मैदान पर बैठ गए थे। तेंदुलकर ने इस मैच का वीडियो साझा करते हुए मंगलवार को ट्वीट किया,“खेल तेज होता जा रहा है लेकिन क्या यह सुरक्षित भी है?”
उन्होंने कहा, “हाल में हमने एक ऐसी घटना देखी जो खतरनाक हो सकती थी। तेज गेंदबाज को खेल रहे हों या स्पिनर को बल्लेबाजों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होना चाहिए। आईसीसी से इसे प्राथमिकता लेने की गुजारिश है।”
उल्लेखनीय है कि नवंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैच के दौरान गले में बाउंसर लगने से बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई थी।