Breaking News

कैंसर के मामले मे हुयी दोगुनी बढ़ोत्तरी, आईसीएमआर ने किया खुलासा

नयी दिल्ली, देश में पिछले 26 वर्षों में कैंसर के मामले दोगुने हो गये हैं और महिलाओं में यह सबसे अधिक स्तन कैंसर के रूप में उभर रहा है। भारतीय चिकित्सा शोध परिषद आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2016 में देश में कैंसर के 14 लाख मामले सामने आए थे और इनमें बढ़ोत्तरी हो रही है।

देश में कैंसर के जो मामले सामने आ रहे उनमें महिलाओं में स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर तथा पुरुषों में मुंह और फेंफड़ों के कैंसर के मामले कैंसर की बीमारी का 41 प्रतिशत है। नेशनल हेल्थ प्रोफाइल की रिपोर्ट के अनुसार कैंसर के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं लेकिन इसका समय रहते पता चल जाए तो कैंसर के ज्यादातर मामलों में इलाज सफलतापूर्वक संभव है।

इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स दिल्ली ने कैंसर के मरीज़ों के इलाज के लिए टोमोथेरेपी के सबसे आधुनिक मशीनी संस्करण रेडिजेक्ट एक्स9 की शुक्रवार को यहां शुरुआत की। टोमोथेरेपी अपनी उच्च सटीकता,  इलाज की तीव्र गति के चलते कैंसर के मरीज़ों के लिए वरदान के रूप में उभरी है। इस तकनीक की रोटेशनल हेलिकल प्रणाली के साथ मरीज़ों के लिए इलाज की प्रक्रिया बेहतर और सहज हो जाती हैए साथ ही अन्य थेरेपियों की तुलना में सेट.अप टाइम भी कम होता है।

टोमोथेरेपी कैंसर के इलाज में बेहद कारगर पाई गई हैए फिर चाहे रोग किसी भी अवस्था में होए खासतौर पर मल्टीपल मैटास्टेसिस के मामलों में यह बेहद कारगर है। बाईलेटरल स्तन कैंसरए पीडिएट्रिक ओंकोलोजी एवं अन्य सभी प्रकार के कैंसर में इसके सर्वश्रेष्ठ परिणाम पाए गए हैं। यह एक प्रकार की इमेज गाइडेड विकिरण चिकित्सा है और यह मशीन सीटी स्कैन की तरह ही रोगी के चारों तरफ से इमेज लेती है।

अपोलो समूह की प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी ने इस मौके पर कहा,  टोमोथेरेपी टेक्नोलॉजी के सबसे आधुनिक वर्ज़न का लॉन्च रेडिएशन ओंकोलोजी के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य है। यह कैंसर के इलाज में क्रान्तिकारी कदम होगा। इस सिस्टम के साथ हम हम फ्रैक्शनटेड रेडियोथेरेपी और एसबीआरटी और रेडियोसर्जरी एक साथ इस्तेमाल करते हैं। टोमोथेरेपी मशीन के सबसे आधुनिक संस्करण के लांच से दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आस.पास के राज्यों में कैंसर के मरीज़ों को उत्कृष्ट रेडिएशन थेरेपी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता है। आधुनिक पीढ़ी की रेडिएशन मशीन और हमारी अनुभवी टीम सटीक इलाज एवं पर्सनलाइज़्ड देखभाल को सुनिश्चित करती हैए जिससे कैंसर के मरीज़ों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर हो जाती है और इलाज के बेहतर परिणाम मिले हैं।

टोमोथेरेपी की मुख्य विशेषताओं के बारे में बात करते हुए पी शिवकुमार मैनजिंग डायरेक्टर ने कहाए श् हम क्रान्तिकारी रेडिज़क्ट. एक्स9 के साथ सटीकता और उत्कृष्टता को नये स्तर तक ले जा रहे हैंए टोमोथेरेपी का यह वर्जन आधुनिक 3 डी सीटी इमेजिंग से पावर्ड है। इसमें ट्यूमर को हाई.डोज़ रेडिएशन देने के लिए लीनियर एक्सेलरेटर का इस्तेमाल किया जाता हैए जो सब.मिलीमीटर की सटीकता काे सुनिश्चित करता है।
हाल ही में पेश की गई रेडिजेक्ट एक्स9 रेडिएशन ओंकोलोजी अब कैंसर के प्रभावी उपचार में नए आयाम ले चुकी है। इसमें बड़े आकार क्षेत्र को एक ही बार में लक्षित किया जा सकता है। मशीन की रिपोज़िशनिंग किए बिना 1.35 सेंटीमीटर को लक्षित किया जा सकता है।