लखनऊ, उत्तर प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों को साफ रखने के लिए नगर विकास विभाग , स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत “गंदगी से आजादी” अभियान चला रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि यदि सफाई की बात भूली तो आपका नगर निगम आपसे वसूली करेगा।
“गंदगी से आजादी” अभियान के अंतर्गत आज मथुरा नगर निगम क्षेत्र के बनखंडी मोहल्ला वार्ड (नंबर 30 ) में बनखंडी मोहल्ला स्थान पर लोक कलाकारों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि अगर आप घर और प्रतिष्ठान से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग करके नहीं दे रहे हैं तो आपके खिलाफ जुर्माना हो सकता है। क्योंकि अब गीला और सूखा कूड़ा अलग देना होगा। गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग न करने व गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा। यह 50 से लेकर 2000 रुपये तक होगा। बड़े शहरों में जुर्माने की राशि अधिक है। निकाय अधिकारी रोजाना निरीक्षण कर इसका पालन न करने वालों का चालान करेंगे।