नई दिल्ली,अगर आपने इन कंपनियों में लगाया है पैसा तो समझो डूब गया जानें कितना नुकसान हुआ है. सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से तीन फर्मों के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह कुल 1,07,026.12 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. आईटी कंपनी टीसीएस सर्वाधिक नुकसान में रही. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज , आईटीसी और इन्फोसिस के पूंजीकरण में गिरावट रही जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी इंडिया के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई.
तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का नुकसान शेष सात कंपनियों के पूंजीकरण में वृद्धि की तुलना में अधिक रहा. सात कंपनियों की बाजार हैसियत में कुल 97,498.38 करोड़ रुपये की वृद्धि हुयी. सबसे ज्यादा झटका टीसीएस को लगा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 85,330.17 करोड़ रुपये गिरकर 7,19,857.48 करोड़ रुपये रह गया.
वहीं, इन्फोसिस की बाजार हैसियत 18,696.68 करोड़ रुपये घटकर 2,96,635.05 करोड़ रुपये रह गयी। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,999.27 करोड़ रुपये कम होकर 3,36,285.40 करोड़ रुपये पर रहा. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 48,524.59 करोड़ रुपये बढ़कर 7,13,965.75 करोड़ रुपये हो गया.
कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 22,130.78 करोड़ रुपये और 11,782.63 करोड़ रुपये बढ़कर 2,23,005.06 करोड़ रुपये तथा 2,20,006.42 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का पूंजीकरण 4,953.14 करोड़ रुपये उछलकर 2,35,029.01 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,388.24 करोड़ रुपये बढ़कर 5,37,729.17 करोड़ रुपये हो गया.
एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,727.52 करोड़ रुपये चढ़कर 2,94,247.71 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,991.48 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,557.66 करोड़ रुपये हो गया.