Breaking News

अगर आपके पास हैं पुराने नोट और सिक्के, तो आप हो गये मालामाल ? एक पैसा भी है कीमती ?

नई दिल्ली, अगर आपके पास भी पुराने नोट और सिक्के हैं तो आपके मालामाल होने के दिन आ गयें हैं। अबआप इन पुराने नोटों और सिक्कों से लाखों रुपए कमा सकते हैं। एक पैसे के सिक्के से लेकर हाल ही मे बंद हुये 500 रूपये के नोट तक बड़ी कीमत मे बिक रहें हैं।

छत्तीसगढ़ में बसपा ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की घोषणा की, अजीत जोगी की बहू का भी नाम

पूर्व मुख्यमंत्री की बहू बसपा मे शामिल, एक ही परिवार के तीन सदस्य तीन पार्टियों मे

इस समय, पुराने भारतीय नोट व सिक्के कई गुना अधिक दाम में बिक रहे हैं। इस तरह के एंटीक और रेयर नोट व सिक्कों को, पुराने नोट व सिक्के इकट्ठा करने वाले लोग बड़ी कीमतों पर खरीद रहें हैं। काॅमर्स साइट ईबे पर पुराने भारतीय नोट व सिक्के कई गुना अधिक दाम में बिक रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी पुराने दुर्लभ नोट या सिक्के हैं तो आप उनसें लाखों की कमाई कर सकते हैं।

अमृतसर हादसे का सबसे डरावना वीडियो, देखिए कैसे लोगों को काटते हुए चली गई ट्रेन….

इस रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा है इंसानों का मांस…

ईबे पर 1969 में छपा एक रुपए का नोट 699 डॉलर यानी लगभग 51 हजार रुपए में नीलाम हो रहा है। वहीं, दो रुपए का नोट 19.99 डॉलर यानी 1460 रुपए में नीलाम हो रहा है। 10 रुपए का  एस वेंकटरमन का हस्ताक्षर किया हुआ नोट 2190 रुपए में मिल रहा है। इसके शिपिंग चार्जेस अतिरिक्त 20 डाॅलर यानी 1460 रुपए हैं। इस साइट पर 41 साल पुराने 100 रुपए के नोट के लिए शुरुआती बाेली 100 डॉलर यानी कि 7300 रुपए लगाई गई है। इस लिहाज से इसकी कीमत 70 गुना से भी ज्यादा हो गई है।

बेटी ने अपनी मां की कोख से दिया अपने बच्चे को जन्म

चाट बेचने वाले के यहां पड़ी इनकम टैक्स की रेड, मिले कई करोड़ रुपये

रूपये तो छोड़िये सिक्कों की भी है बहुत कीमत। 1917 का एक पैसा, 1945 का एक पैसा समेत कई पुराने सिक्कों और एक दस के नोट की कीमत 1900 रुपए लगाई गई है। ईबे पर 1981/1982 के एकएक रुपए के दो सिक्कों की कीमत 1241 रुपए लगाई गई है। इसमें शिपिंग चार्ज 1095 रुपए लगेगा।

बिजनेस करने के लिए सरकार ने लोन देना किया आसान…..

Jio का दिवाली धमाका, FREE में मिल रहा है 547 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

 मूंगे व पुराने सिक्कों से सजा राजस्थानी गले का हार 14,235 रुपए में नीलाम हो रहा है। पांच रुपए व दो रुपए के नोटों की गडि्डयां भी 1900 और 2200 रुपए तक में नीलाम हो रही हैं। हाल ही में बंद हुए पांच सौ के नोट भी इस नीलामी में शामिल हैं।  यह नीलामी अमेरिका से हो रही है।

यहां होती है रावण की पूजा ,और यहां निकाली जाती है शवयात्रा

सपा ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट….

शिवपाल सिंह ने आखिर क्यों दी, इस युवा को संगठन मे सबसे अहम जिम्मेदारी ?

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट,मिलेगा ये फायदा