अगर खरीदना चाहते हैं पुरानी कार तो जरूर पढ़ें ये खबर…

नयी दिल्ली, पुरानी कारों का ऑनलाइन मार्केटप्लेस स्पिनी अपने ‘विद एक्स्ट्रा केयर’ पहल के साथ मौजूदा कोरोना महामारी के बीच आगामी उत्सव के लिए तैयार है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि त्योहारी सीज़न आने के साथ पुरानी कारों की मांग में तेज़ी आने का अंदाज़ा लगाते हुए उसने अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए अपनी सेवाओं में तेज़ी ला रही है। ‘विद एक्स्ट्रा केयर’ के साथ, यह तकनीक संचालित प्लेटफॉर्म अपने ग्राहकों को एक सहज और सुरक्षित अनूठा अनुभव प्रदान करता है और

इस तेजी से बढ़ते ब्रांड की ‘विद एक्स्ट्रा केयर’ पहल अपने ग्राहकों की सुरक्षा पर मुख्य रूप से ध्यान देगी। यह पहल जीरो-कॉन्टैक्ट, सहज और उपभोक्ता अनुभव देने के लिए होम टेस्ट ड्राइव और वाहनों की होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं देगी। इस पहल को यूजर ने बहुत पसंद किया है, क्योंकि एक आंतरिक सर्वे से पता चला है कि 71 फीसदी खरीदारों ने स्पिनी को चुनने की प्रमुख वजह, इसका संपर्करहित अनुभव था, जिसके बाद कारों की गुणवत्ता और उचित और निश्चित मूल्य निर्धारण आता है।

Related Articles

Back to top button