LUCKNOW, INDIA - AUGUST 24: Campus building of Indian Institute of Management Lucknow (IIM - L) on August 24, 2010 in Lucknow, India. (Photo by Ashok Dutta/Hindustan Times)
लखनऊ, भारतीय प्रबंधन संस्थान-लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर अजीत प्रसाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह करीब 60 वर्ष के थे।
सरदार पटेल की ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी‘ पर अखिलेश यादव ने कही ये बात
सूत्रों के मुताबिक, प्रोफेसर अजीत प्रसाद पिछले करीब दो सप्ताह से जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। प्रोफेसर को गत 14 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में भर्ती कराया था, जहां अपराह्न करीब साढे़ तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
ATM से निकालने जा रहे हैं कैश तो जान लें यह नियम, आज से लागू
उन्होंने दो नवम्बर 2015 को आईआईएम-एल के निदेशक का पद सम्भाला था। इससे पहले वह योजना आयोग को भी सेवा दे चुके थे। प्रोफेसर अजीत प्रसाद ने दिल्ली के सेंट स्टीफेन कॉलेज से बीए ऑनर्स इन इकोनॉमिक्स, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए इन थ्योरीटिकल स्टैक्टिक्स एंड एकोनोमेट्रिक्स की पढ़ाई की।