लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी पुलिस ने मंगलवार को धौरहरा क्षेत्र में अवैध रुप से हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा और उसके बनाने के उपकरण और सामग्री आदि बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धौरहरा पुलिस टीम ने आज सूचना के आधार पर ग्राम टेंगनवा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे तीन बदमशों छोटकन्ने, सुरेश और रामजीवन को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे और निशांदेही पर आठ तमंचे और एक बन्दूक कुछ अर्धनिर्मित हथियार और उनके बनाने की सामग्री और उपकरण बरामद किए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी बदमाश खीरी जिले के अलग-अलग स्थान के रहने वाले हैं। पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दया गया है।