यूपी के बुंदेलखंड मे अवैद्य हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई, एक गिरफ्तार

arest

लखनऊ, यूपी के बुंदेलखंड मे अवैद्य हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। उत्तर प्रदेश में महोबा के करजई इलाके में पुलिस ने शनिवार को अवैद्य हथियार बनाने की फैक्ट्री का पता लगा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।

पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार ने कहा कि करबई इलाके के करबईइलाके के मकरबई गांव में घने जंगलों के बीच इसे संचालित किया जा रहा था। फैक्ट्री के मालिक बेटू अरिरवार को गिरफ्तार किया गया है । उसका आपराधिक इतिहास रहा है । फैक्ट्री से 315 बोर के दो बने तमंचों के साथ कुछ अधबने तमंचे भी अरामद किये गये हैं ।

उन्होंने कहा कि बेटू अहिरवार इन तमंचों को मध्यप्रदेश के छतरपुर समेत आसपास के जिलों में बेचा करता था ।

Related Articles

Back to top button