अवैध चरस बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बलरामपुर, नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के पचपेडवा क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच सौ प्रचास ग्राम नेपाली चरस बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मंगलवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि विशुनपुर टंनटनवा गांव के निवासी किशन उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब पांच सौ पांच ग्राम चरस बरामद किया गया है।

उन्होने बताया कि गिरफ्तार तस्कर चोरी छिपे क्षेत्र मे मादक पदार्थ की बिक्री करता था। बरामद मादक पदार्थ को कब्जे मे ले लिया गया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button