Breaking News

अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया के गौरी बाजार क्षेत्र में शनिवार को आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब ओर अन्य सामान बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी अश्वनी कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली रही थी कि क्षेत्र के जोगिया गांव में अवैध रुप से शराब बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जिस पर आबकारी की टीम ने वहां छापा मारा और मौके से भोरिक यादव और सुरेश यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 908 शीशी शराब, 25 लीटर स्प्रीट, 244 ढक्कन,113 खाली शीशी और शराब बनाने का सामान आदि बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब फैक्ट्री का मुख्य संचालक घनश्याम यादव फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में गौरी बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।