Breaking News

मजदूरों की स्थिति तथा आर्थिक हालात को लेकर कल विपक्षी दलों की अहम बैठक

नयी दिल्ली,  कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर प्रवासी श्रमिकों की स्थिति तथा आर्थिक हालात से निपटने के लिए सरकार के कदमों पर विचार-विमर्श के वास्ते विपक्षी दलों की शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई है।

सूत्रों के अनुसार श्रीमती गांधी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी जिसमें विपक्ष के करीब 24 दलों के नेता शामिल होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित यह बैठक दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि बैठक में प्रवासी मज़दूरों की दुर्दशा, कोरोना एवम् लॉकडाउन, सरकार के 20 लाख रुपये के आर्थिक पैकेज किसानों, गरीबों जैसे मुद्दे पर चर्चा होने की उम्मीद है।

बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड मुनेत्र कषगम, राष्ट्रीय जनता दल, वामदल, नेशनल कांफ्रेंस, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, जनता दल-एस, बहुजन समाज पार्टी, शिव सेना, लोकतांत्रिक जनता दल, तेलुगू देशम पार्टी,

आरएलडीएल आदि दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है।