नई दिल्ली, स्मार्टफोन रखने वालों के लिये ये जरूरी खबर है। कंपनी ने यह सलाह दी है कि स्मार्टफोन यूजर इन एप को फौरन अपने फोन से डिलीट कर दें। गूगल ने वायरस से लैस 145 एप की सूची जारी की है, जो स्मार्टफोन के जरिये कंप्यूटर में प्रवेश कर आपके बैंक खाते, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारियां चुरा सकते हैं।
गूगल के मुताबिक वायरस से लैस एप एंड्रॉयड फोन के लिए घातक नहीं हैं। फोन को विंडोज कंप्यूटर से जोड़ने पर ये उसमें जरूर प्रवेश कर जाते हैं। कंपनी ने बताया कि वायरस युक्त एप की-स्ट्रोक भांपने में सक्षम हैं। इनकी मदद से हैकर आपके बैंक खाते, क्रेडिट-डेबिट कार्ड, ईमेल और सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े पासवर्ड सहित विभिन्न निजी जानकारियां हासिल कर सकते हैं।