गुजरात में दोबारा लॉकडाउन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री का अहम बयान ?

गांधीनगर, गुजरात में दोबारा लॉकडाउन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अहम बयान सामने आया है।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज इन अटकलों को खारिज कर दिया कि राज्य सरकार बेकाबू कोरोना संकट के मद्देनजर दोबारा लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है।

श्री रूपाणी ने सोशल मीडिया में जारी ऐसी अटकलों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से जनजीवन सामान्य हो रहा है तथा व्यापार और उद्योग भी गति पकड़ रहे हैं। ऐसे में फिर से लॉकडाउन की अटकले पूरी तरह निराधार हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि हालांकि कोरोना के खिलाफ जंग अभी जारी है पर लोग इसके साथ जीना भी सीख रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि गुजरात में कोरोना के अब तक लगभग 24 हजार मामले सामने आये हैं तथा करीब 1500 मौतें हो चुकी हैं। अहमदाबाद शहर तो एक बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है जहां करीब 17 हजार मामले और 12 सौ मौतें हुई हैं।

Related Articles

Back to top button