Breaking News

पालघर में साधुओं की हत्या पर कांग्रेस का महत्वपूर्ण बयान

नयी दिल्ली ,  कांग्रेस ने महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की पीटपीट कर हत्या किये जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव

ठाकरे से दोषियों को जल्द कटघरे में खड़ा करने का अनुरोध किया और घटना को राजनीतिक तथा साम्प्रदायिक रूप नहीं देने का आग्रह

किया है।

ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए, सरकार कर ही ये बड़ा काम

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जारी एक बयान में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पार्टी इसकी कड़ी निंदा

करती है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है और दोषियों को शीघ्र दंडित किया जाना चाहिए।

राज्य की गठबंधन सरकार ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की सीआईडी से जांच कराने के आदेश दिए है।

इस मामले में गिरफ्तार सभी लोग पालघर जिले के है।

केवल पालघर नही , सभी मॉब लिंचिंग के दोषियों को मिले सजा- बसपा

प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला कहीं से भी हिन्दू मुस्लिम या सम्प्रदायिक नहीं है लेकिन अवसरवादी राजनीतिक दल इसे सम्प्रदायिक रूप देने

का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने इस घटना को राजनीतिक या साम्प्रदायिक रूप नहीं देने का आग्रह किया है।

ये साधारण सावधानियां, कोरोना संक्रमण के खतरे से बचातीं हैं हमें