24 घंटे में कोरोना के इतने नए मामले आए सामने

ठाणे, स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी, ठाणे में 24 घंटे में कोरोना के 308 मामले सामने आए है।

मुंबई से सटे ठाणे जिला में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 308 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,55,209 तक
पहुंच गयी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के संक्रमण से छह और मरीजों की मौत के साथ ही अब तक कुल मृतकों की संख्या बढ़ कर 6174 हो गयी।

जिले में इस वायरस के संक्रमण से अभी तक 2,45,853 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में 3182 मरीज इलाज करा रहे हैं। जिले में कोरोना रिवकरी दर 96़ 33 प्रतिशत है।

पड़ोसी जिला पालघर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 45,310 है और अब तक कुल 1199 लोगों
की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button