भदोही में डिप्टी जेलर व 15 कैदी समेत इतने नये कोरोना संक्रमित मिले?

भदोही, उत्तर प्रदेश के भदोही जिला कारागार में डिप्टी जेलर समेत 15 कैदी और कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये है।

जिले में आज प्राप्त रिपोर्ट में 25 नये संक्रमितों की पहचान की गयी है जिसमें 15 जिला जेल से है। संक्रमितों में कारागार में डिप्टी जेलर समे आठ जिला जेल कर्मी व सात बंदी शामिल हैं।

इसके अलावा खमरिया, सुरियावां, यूपी पुलिस डायल 112 का सिपाही, गोपीगंज माँ-बेटे, सहसेपुर, समधाखास, भवानीपुर की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 395 पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button