Breaking News

बुलंदशहर में 16 और कोरोना पॉजिटिव,संक्रमितों की संख्या 391 पहुंची

बुलन्दशहर, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को 16 और कोराना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 391 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 16 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजो में आठ गुलावटी,चार बुलंदशहर, तीन सिकंदराबाद और एक मरीज डीवाई का है ।

उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 391 हो गई, इनमें से अब तक 16 की मौत हो गई गई जबकि 149 ठीक होने के बाद घर जा चुके है। जिले में अभी 226 कोरोना एक्टिव मरीज हैं ।

गौरतलब है कि बाहर राज्यों से आये श्रमिकों के बाद जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।