नयी दिल्ली , दिल्ली में वैश्विक महामारी कोविड-19 के मामलों को ध्यान में रखते सोमवार को पांच और स्थानों को नियंत्रण क्षेत्र (कंटेनमेंट
जोन) घोषित किया गया और इन्हें मिलाकर राजधानी में ऐसे इलाकों की संख्या 84 पर पहुंच गई।
दिल्ली सरकार की तरफ से आज दी गई जानकारी के अनुसार तुगलकाबाद विस्तार की लेन 24-28, जहांगीरपुरी का ब्लॉक जी और संजय
एन्कलेव का फ्लैट नंबर 265 से 500 तक है।
इसके अलावा त्रिलोकपुरी का ब्लॉक 34 और शालीमार बाग का ब्लॉक ए एफ को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
Back to top button