इटावा , उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में मंगलवार को पीएसी के पांच जवानो समेत कोरोना संक्रमित आठ नये मामलों की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 220 हो गयी है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनएस तोमर ने बताया कि सात जून को प्रशिक्षण के लिए फतेहगढ़ से आये दो तथा मथुरा, आगरा एवं कन्नौज से आया एक-एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे पूर्व भी दो जवान संक्रमित पाये गये थे। बटालियन को सील कराके सैनिटाइज कराया गया है।
उन्होने बताया कि सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी अस्पताल में भर्ती छह कोरोना संक्रमित ठीक होकर घरों को लौट गये है। इसके साथ ही यहां काेरोना से निजात पाने वालो की संख्या अब 100 हो चुकी है।
नये मिले संक्रमित मरीजों को कोविड-19 हॉस्पीटल नारायण कालेज के हास्टल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। उपजिलाधिकारी सदर सिद्धार्थ ने बताया कि मेडिकल प्रोटोकाॅल के अनुसार नया केस न आने के कारण, रामनगर थाना फ्रेंड्स कालोनी, ग्राम हरिहरपुरा, जगन्नाथपुर चैबिया तथा कांशीराम कालोनी सिविललाइन के हाॅटस्पाॅट समाप्त कर दिए गए हैं।
डा. बीआर आंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस डा. एसएस भदौरिया एवं कोरोना प्रभारी डा. पीके गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल के कलेक्शन सेंटर से 67 नमूने जांच के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्व विद्यालय सैफई भेजे गये हैं।