झारखंड में दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर, 260 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत

रांची ,  झारखंड में दूसरे चरण में बीस विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में आज नाम वापस लिए जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 260 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, जिनके भाग्य का फैसला 07 दिसंबर को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन  में कैद हो जाएगा।

राज्य निवार्चन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि 07 दिसंबर 2019 को दूसरे चरण में 20 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज नाम वापस लिए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इस दौरान कुल 16 उम्मीदवारों ने अपने.अपने नाम वापस लिए हैंए जिससे इन सीटों पर प्रत्याशियों की संख्या 206 रह गई है।

टिकट काटे जाने से नाराज होकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ पूर्व मंत्री सरयू राय के निर्दलीय मैदान में उतरने से हॉट सीट बनी जमशेदपुर पूर्व से चार, जमशेदपुर पश्चिम से दोए सिमडेगा ;सुरक्षित से दो तथा चाईबासा ;सु, मंझगांव ;सु, जगन्नाथपुर ;सु, मनोहरपुर ;सु, मांडर ;सु, तोरपा ;सु, खूंटी ;सु, और सिसई ;सु, से एक-एक उम्मीदवारों ने नाम वपास लिए हैं।

Related Articles

Back to top button