मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में 37 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर अब 1116 हो गई है।
जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 37 और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। संक्रमित की सूची में 21 लोग 40 वर्ष तक से कम आयु के हैं । कोरोना वायरस अब तेजी से देहात और शहर की पाश कालोनियों में भी पैर पसार रहा है।
वृन्दावन में दस कोरोना वायरस के संक्रमित मामले मिलने से यह स्पष्ट हो गया है कि वृन्दावन में अब संक्रमण तेज हो गया है इसी प्रकार मथुरा रिफाइनरी नगर में भी अब कोरोनावायरस तेजी से पैर पसारने लगा है।आज की आई रिपोर्ट में भी बच्चे शामिल हैं। आज की रिपोर्ट 51 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके है जिससे संक्रमण से स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़कर अब 727 हो गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक लिये गए 34622 जांच के नमूनों में 32146 नमूने निगेटिव पाए गए है। 355 नमूनो की रिपोर्ट लम्बित है। कुल ऐक्टिव मामले 353 हैं । अब तक कुल मृतकों की संख्या 36 है।