दोहा , खाड़ी देश कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 1721 नए मामलों की घोषणा के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 71879 हो गई है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 1634 लोगों के ठीक हुए है अब तक कुल 47,569 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है। जबकि पांच मरीजों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या 62 हो गई है।
उन्होंने कहा कि ज्ञात हुआ है कि लोगों द्वारा सभाएं और यात्राएं करने से मामलों की संख्या दुगनी हुई है। लोग घर में रहने और सामाजिक दूरी जैसे नियमों की अनदेखी कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 265035 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया है।