जयपुर , राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सुबह 158 नये मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार 314 पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 40 मामले धौलपुर में सामने आये हैं। इसी तरह जयपुर में 36, भरतपुर में 34, झालावाड़ 12, सिरोही 11, करौली दस, राजसमंद आठ, बीकानेर तीन, भीलवाड़ा, झुझुनूं एवं सवाईमाधोपुर में एक-एक नया मामला सामने आया है। इसके अलावा प्रदेश में अन्य राज्य का एक नया मामला भी सामने आया हैं।
इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2789, भरतपुर में 1279, भीलवाड़ा 219, बीकानेर 181, धौलपुर 290, झालावाड़ 365, झुंझुनूं 286, करौली 56, राजसमंद 180, सवाईमाधोपुर 70 एवं सिरोही में 337 हो गई जबकि प्रदेश में अन्य राज्यों के कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 पहुंच गई।
अब तक अजमेर में 445, अलवर में 339, बांसवाड़ा में 92, बारां में 62, बाड़मेर में 175, 178, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 203, चुरु में 226, दौसा में 104, डूंगरपुर में 396, गंगानगर में 40, हनुमानगढ़ में 48, जैसलमेर में 82, जालौर में 211, जोधपुर में 2321, कोटा में 552, नागौर 591, पाली में 910, प्रतापगढ़ में 14, सीकर में 424, टोंक में 195 और उदयपुर में 634 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।
प्रदेश में कोरोना से अब तक 333 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि सुबह मौत का नया कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक छह लाख 67 हजार 643 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किये गये जिनमें छह लाख 50 हजार 510 नेगेटिव मिले जबकि 2819 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। अब तक 14314 कोरोना संक्रमितों में 4074 प्रवासी लोग हैं। हालांकि राज्य में अब तक 11 हजार 121 ठीक हो चुके हैं तथा दस हजार 863 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और अब प्रदेश में 2860 सक्रिय मरीज है।