
जयपुर, राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह करीब सात सौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या लगभग 84 हजार पहुंच गई और पांच मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1074 हो गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नये मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83 हजार 853 पहुंच गई। प्रदेश में जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, बीकानेर और राजसमंद में एक-एक कोरोना मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1074 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या 278 पहुंच गई। इसी तरह बीकानेर में 76, राजसमंद में 15 एवं बांसवाड़ा में कोरोना मृतकों की संख्या पांच हो गई।
नये मामलों में सर्वाधिक 124 मामले राजधानी जयपुर में सामने आये जबकि बीकानेर में 79, जोधपुर 75, अलवर 71, अजमेर 70, झालावाड़ 65, बांसवाड़ा 36, कोटा 28, उदयपुर 27, चुरु 22, बारां 20, डूंगरपुर एवं बूंदी 19-19, बाडमेर एवं भरतपुर में 12-12 एवं चित्तौड़गढ़ में 11 नये मामले सामने आये।
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 313 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 223 हो गई। इसी तरह अलवर में 7890, अजमेर 4282, बांसवाड़ा 621, बारां 623, बाडमेर 2259, भरतपुर 3705, बीकानेर 4555, बूंदी 597, चित्तौड़गढ 882, डूंगरपुर 1077, झालावाड़ 1603, चुरु 1021, कोटा 5534, उदयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2474 पहुंच गई।
प्रदेश में कोरोना की जाचं के लिए अब तक 23 लाख 43 हजार 369 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 22 लाख 57 हजार 909 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 1607 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 68 हजार 265 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 514 एक्टिव मामले हैं।