मुंबई, मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के 11वें सीजन को पहला करोड़पति मिल गया हैं।
बिहार जहानाबाद के सनोज राज ने 15 सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं।
सनोज का परिवार किसानी करता है। उनका सपना आईएएस अफसर बनने का है।
एक करोड़ के सवाल में उन्होंने एक्सपर्ट की सलाह लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
हालांकि, सात करोड़ के सवाल पर उन्होंने क्विट कर लिया।
सनोज राज से एक करोड़ का सवाल पूछा गया कि भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के सीएम रहे थे।
सरोज को चार ऑप्शन दिए गए।
ये चार ऑप्शन थे- जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस टी.एस.ठाकुर और जस्टिस रंगनाथ मिश्रा।
सनोज को इस प्रश्न का जवाब पता था।
हालांकि, उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
एक्सपर्ट ने भी सनोज के अनुमान पर मुहर लगा दी।
सनोज ने रंजन गोगोई जवाब दिया और एक करोड़ रुपए जीतकर इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए।
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में अब तक दो कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचे हैं।
सनोज राज से पहले 19 साल के हिमांशु जो गर्वमेंट के फ्लाइंग इंस्टीट्यूशन में ट्रेनिंग ले रहे हैं वो 16 सवाल तक पहुंचे थे, लेकिन 50 लाख जीतकर ही शो में क्विट कर गए।
हिमांशु से पहले लेबर इंस्पेक्टर चरणा गुप्ता 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं थीं।