5 राज्यों के चुनावों मे, कांग्रेस हैट्रिक लगाने की ओर, बीजेपी का बुरी तरह सफाया
December 11, 2018
नई दिल्ली, पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है और रुझान आने शुरू हो गयें हैं. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आज मतगणना के रूझानों ने परिणामों को रोमांचक बनान दिया है।
कई एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई थी, लेकिन तीन राज्यों मे कांग्रेस जहां सरकार बनाती दिखायी दे रही है। वहीं भाजपा की तीन राज्यों मे सरकार जाती दिख रही है। इन विधानसभा चुनाव के नतीजों को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत मिलता नजर आ रहा है। मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान में बीजेपी 99 और कांग्रेस 117 सीट पर आगे चल रही है, वहीं अन्य 14 सीटों पर आगे है। वहीं राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आए बीजेपी 82, कांग्रेस 99 और अन्य 18 सीटों पर आगे।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो 90 सीटों के रुझान आ गए हैं। बीजेपी 26, कांग्रेस 57 और सात सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं। वहीं तेलंगाना मे बीजेपी 2, कांग्रेस+ 33, टीआरएस 71 और अन्य को 10 सीटें मिलती दिख रही है।मिजोरम मे बीजेपी 2, कांग्रेस 13, एमएनएफ 18, अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है।