गूगल डाटा लीक मामला में सीईओ सुंदर पिचाई अमेरिकी संसद के समक्ष पेश हुए..
December 12, 2018
वॉशिंगटन,दुनिया के प्रमुख सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने डेटा चोरी और अन्य मुद्दों को लेकर अमेरिकी सांसदों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने गूगल के सोशल नेटवर्किंग पोर्टल ‘प्लस’ से लोगों की निजी जानकारियों के लीक होने पर कंपनी द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया।
अमेरिकी संसद ने पिचाई से उनके सर्च नतीजों में राजनीतिक झुकाव, एंड्रॉयड द्वारा एकत्रित डाटा के इस्तेमाल आदि पर सवाल किया। गूगल सीईओ ने जवाब में कहा कि गूगल की सर्च के नतीजे किसी भी तरह से राजनीतिक दृष्टिकोण नहीं रखते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को जरूर कुबूल किया कि सर्च के दौरान कई ऐसे पहलू होते हैं जिन्हें आधार बनाया जाता है। इसमें लोग क्या देखना चाहते हैं यह अहम पहलू होता है। सर्च का समय, उस वक्त का माहौल और क्षेत्र आदि पर सर्च नतीजे जरूर निर्भर करते हैं। पिचाई ने इसमें किसी तरह के झुकाव को नकारते हुए कहा कि गूगल में नतीजे एक एल्गोरिदम से दिए जाते हैं न कि गूगल के कर्मियों के द्वारा।
पिचाई ने अपनी पेशी से पहले कहा है कि यूजर्स का भरोसा कायम रखना कंपनी के सबसे मूर्ल ंसद्धातों में से एक है। उन्होंने कहा कि गोपनीयता और सुरक्षा दो ऐसे अहम हिस्से हैं जो गूगल का मिशन हैं। कंपनी हमेशा अमेरिकी सरकार के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है ताकि देश को सुरक्षित रखा जा सके।