एनसीसी कैंप में देखते ही बनता है की देशभक्ति की भावना कैसे हमारे भारत देश के बच्चों में है

प्रयागराज, आज रामदुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय,नवाबगंज कानपुर रोड, प्रयागराज मे एन सी सी लड़के और लड़कियों का कैंप चल रहा है, जिसमे की लड़कियां बिशप जॉनसन स्कूल, आरडी बी एल कॉलेज, पतंजलि ऋषिकुल स्कूल आदि जैसे विभिन्न स्कूलों और कॉलेज की हैं।

यह एनसीसी कैंप देखते ही बनता है की देशभक्ति की भावना कैसे हमारे भारत देश के बच्चों में है। यहां कुल 440 कैडेट है, इनमें 338 लड़के और 102 लड़कियां हैं.। हर एनसीसी कैंडिडेट को 2 साल में कम से कम एक कैंप में भाग लेना होता है।

कैंप आम तौर पर साल में दो या तीन बार आयोजित किए जाते हैं। यह एनसीसी कैंप 10 दिनों तक चलेगा।जिनमे लड़कियों को ताइक्वांडो ट्रेनिंग दी गई और पूरे दिन विभिन्न एक्टिवीटीयां चलती रही।

यह एन सीसी का प्रशिक्षण शिविर इस देश के वीर बहादुर अफसर कर्नल निशांत बरियार, सूबेदार मेजर सीताराम, सूबेदार कृपाल सिंह, हविलदार रामस्वामी, सी टी ओ सुमन कुमारी, जी सीए करिश्मा मौर्य, जी सी ए उमरा नियाज के कुशल निर्देशन में हो रहा है।

रिपोर्टर-मनोज सिन्हा

Related Articles

Back to top button