Breaking News

नए वर्ष में हम सब आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लें-शिवराज

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रदेश में शासकीय सेवकों की पदोन्नति का सर्वसम्मत समाधान शीघ्र ही निकाला जाएगा।
श्री चौहान ने यहां मंत्रालयीन कर्मचारी संघ की ओर से आयोजित नववर्ष मिलन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो गई थी, जो अब धीरे-धीरे सुधर रही है, आर्थिक स्थिति बेहतर होते ही सभी शासकीय सेवकों को उनके रुके हुए पूरे लाभ मिलेंगे। इस अवसर पर श्री चौहान का मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने अभिनंदन भी किया। इस दौरान संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक, शिव चौबे, आलोक वर्मा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
श्री चौहान ने कहा कि कर्मचारी सरकार के अभिन्न अंग हैं और शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर्मचारियों के माध्यम से ही होता है। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में हम सब आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का संकल्प लें और इसे तेजी से क्रियान्वित करने में सहयोग करें।
विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते उन्हें सराहा।